अपने शरीर से उत्पन्न बिजली तरंगों के द्वारा खतरे की चेतावनी देकर अपने साथियों को कौन सा जीव सतर्क करता है l
Answers
Answered by
0
¿ अपने शरीर से उत्पन्न बिजली तरंगों के द्वारा खतरे की चेतावनी देकर अपने साथियों को कौन सा जीव सतर्क करता है...?
➲ मछली
⏩ मछली अपने शरीर से उत्पन्न बिजली तरंगों के द्वारा खतरे की चेतावनी देकर अपने साथियों को सतर्क करने का कार्य करती है।
मछली में यह गुण होता है कि वह आने वाले खतरे का जब उसे आभास होता है, तो वह अपने शरीर से बिजली की तरंगे उत्पन्न करती है, जिसके माध्यम से उसकी अन्य साथी मछलियों को खतरे की सूचना मिल जाती है।
अलग-अलग पशु पक्षियों में खतरे पहचानने और अपने साथियों को सतर्क करने अलग-अलग गुण होते हैं। लंगूर पास आने वाले खतरे को माफ कर एक खास तरह की आवाज निकालता है जिससे उसके साथियों को पता चल जाता है। अलग-अलग पक्षी अलग-अलग तरह की आवाज द्वारा अपने साथी पक्षियों को सावधान करते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions