Hindi, asked by Sushil3612, 11 months ago

अपने तुलसीदास रचित रामचरितमानस से उद्घृत भरत का भातृ प्रेम पढा ।आज के समाज मे पारिवारिक सौहाद के लिए भारत जैसे भाइयों की निजात आवश्यकता है । टिप्पणी करे ।​

Answers

Answered by coolthakursaini36
16

भरत का भ्रातृ प्रेम समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण है। उन्हें राज सिंहासन मिल रहा था लेकिन फिर भी उन्होंने राज सिंहासन को त्याग कर अपने भाई राम से मिलने के लिए वन में चले गए कहा कि इस पर मेरे बड़े भाई राम का अधिकार है।

लेकिन आज समाज की दिशा और सोच दोनों बदल चुकी है। आज अपने स्वार्थ के लिए भाई भाई को ही धोखा दे देता है। एक दूसरे के कट्टर शत्रु बन जाते हैं।

आज परिवारिक सौहार्द के लिए भरत जैसे भाइयों की सख्त जरूरत है ताकि सभी आपस में मिलकर रहें और मुसीबत में एक दूसरे का साथ दें। आज अगर सब भाई भरत जैसे बन जाते हैं तो परिवार, समाज और राष्ट्र का कल्याण होगा।

Answered by ksingh4609gmailcom
4

Answe रामचरितमानस का पाठ हर घर में होता है क्या आप जानते हैं कि आप इस की रचना किसने की है रामचरितमानस रामचरितमानस और तुलसीदास देश भर में प्रसिद्ध है पढ़े लिखे हो या अनपढ़ गरीब हो या अमीर रामचरितमानस और तुलसीदास में उसकी शुद्धि है

Similar questions