Hindi, asked by rubinaifra2016, 5 months ago

अपना दुःख दूसरोँ के सामने प्रकट क्यों नहीं करना चाहिए?

Answers

Answered by Manjotmaan455
0

Answer:

हमें अपना दुख दूसरों के सामने नहीं प्रकट करना चाहिए क्योंकि इससे लोगों को हमारी कमजोरी का पता चल जाता है और वक्त बेवक्त वे हमारी ही समस्या के बारे में हमसे बातें करके हमारे दुख को और भी दोगुना कर देते हैं। साथ ही साथ उनका व्यवहार भी हमारे प्रति बदल जाता है, वे हमारा मज़ाक उड़ाते हैं और सभा तथा दोस्तों की मंडली में हमारी ही चर्चा करने लगते हैं जैसे कि उन्हें हमारी बेबसी व मजबूरी की बहुत चिंता है।

Answered by deepchandbhooker
0

Answer:

हमें अपना दुख दूसरों के सामने प्रकट नहीं चाहिए क्योंकि यदि होता दुख किसी दूसरे के सामने प्रकट करेंगे जिस पर ना हम विश्वास कर सकते हैं तू वह या तो हमारे उस दुख का मजाक उड़ा गया उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर कर हमारी बदनामी करवाएगा और एक और कारण है या वह हमारे दुख को बढ़ाने का कोई और तरीका ढूंढ कर हमें और परेशान कर सकता है इसलिए मेरी राय यही है कि हमें किसी अनजान के सामने अपना दुख कभी स्पष्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि हर अनजान व्यक्ति साफ नियत का नहीं होता

Similar questions