Hindi, asked by lizbethpaul5959, 1 year ago

अपने दोस्त को दीपावली पर बुलाने के लिए हिंदी मे पत्र

Answers

Answered by trigonclasses
116
पता
सड़क
शहर

तारीख:

प्रिय मित्र,

मुझे उम्मीद है कि इस पत्र को आप और आपके परिवार को स्वास्थ्य के सबसे अच्छे रूप में पा सकते हैं।

हम अपने घर पर दीवाली पार्टी की योजना बना रहे हैं और मैं आपको और आपके परिवार को इसके हिस्से का हिस्सा बनाना चाहूंगा। मैंने अपने सभी परिवारों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी आमंत्रित किया है और मुझे आपके घर में इस समारोह का हिस्सा बनने में खुशी होगी।

पत्र के साथ, मैं आपको घटना का ब्योरा और साथ ही उस स्थान का पता भेज रहा हूं जहां यह घटना होगी।

आप और आपके परिवार को देखने के लिए उत्सुक हैं

आपको धन्यवाद।

सादर,

आपका नाम



Answered by bhatiamona
1

अपने दोस्त को दीपावली पर बुलाने के लिए हिंदी मे पत्र।

अपने दोस्त को दीपावली पर बुलाने के लिए पत्र

दिनांक 25 अक्टूबर 2021

प्रिय दोस्त सुधांशु,

सप्रेम नमस्ते

अपनी कुशलता का समाचार देते हुए तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। दोस्त, तुम जानते हो कि आगामी 4-5 नवंबर को हमारा दीपावली त्यौहार है। मैंने सोचा है कि इस बार दीपावली हम सब लोग मिलकर साथ मनाएं, इसलिए मैं तुम्हें दीपावली का त्यौहार मनाने हेतु अपने घर पर आमंत्रित करता हूं फिर हम दोनों दोस्त मिलकर दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाएंगे। मेरे परिवार के लोग भी तुम्हारे साथ दिवाली मनाने के लिए उत्सुक है। तुम और तुम्हारा छोटा भाई दोनों इस दीपावली पर हमारे घर आ जाना। फिर हम सब दोस्त मिलकर दीपावली पर खूब धमाल-मस्ती करेंगे और दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनायेंगे। तुम 3 तारीख की सुबह को ही आ जाना। फिर आने वाले 4-5 दिन हम खूब मस्ती करेंगे।

मैं तुम्हे हिमाचल के पहाड़ों की सैर भी कराऊंगा।

तुम अपने अपने की सूचना भेज देना ताकि हम लोग तुम्हारे स्वागत की तैयारी कर सकें।

तुम्हारा दोस्त,

दीपेंद्र

शिमला (हि. प्र.)

व्याख्या :

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/33396191

आपके नगर कस्बे का एक नवयुवक सैनिक देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया 1 वर्ष बीत जाने पर भी उसकी बेसहारा मां को कोई सहायता नहीं मिली उसकी दैनिक शिक्षा बताते हुए तुरंत राहत के लिए रक्षा मंत्री रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के नाम पत्र लिखें​।

https://brainly.in/question/50050770

कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाने पर शिक्षा मंत्री को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए।​

Similar questions