Hindi, asked by 30973ayushimehra, 7 months ago

अपने दादाजी को एक पत्र लिखें और उन्हें छुट्टियों के दौरान आपके साथ आने और रहने के लिए कहें ​

Answers

Answered by taniya10117
4

Answer:

गाँवदेवी रोड, दादर पश्चिम,

मुंबई – ४२

दिनांक : …………………….

आदरणीय दादीजी,

सादर प्रणाम,

मैं यहाँ कुशलता से हूँ तथा आपके और दादाजी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ | सुनाने में आ रहा है कि इस वर्ष गाँव में बड़े जोर की ठंड पड रही है | पिछले कई वर्षों में ऐसी ठंडी नहीं पड़ी थी | उम्मीद है आपको इस वजह से अधिक कष्ट नहीं उठना पद रहा होगा |

मैं आपसे कई बार निवेदन कर चूका हूँ कि आप और दादाजी यहाँ मुंबई में आकर हमारे साथ रहे | आप दोनों का गाँव से बहुत मोह है किन्तु हम लोगों के साथ वक्त बिताना भी जरुरी है | पिताजी की नौकरी और मेरे स्कूल के कारण हम लोग तो गाँव जा ही नहीं पाते | मेरा तो पूरा बचपन आपके और दादाजी के बिना ही बीता है |

मेरे कई मित्रों के दादा-दादी उनके साथ ही रहते हैं | वो उन्हें अपने पुराने अनुभव, रामायण-महाभारत की कहानियाँ और भी कई बातें बताते रहते हैं | मेरे मित्र उन बातों को स्कूल में आकर बताते हैं तो मुझे बहुत इर्ष्या होती है | पिताजी और माँ भी आप दोनों को बहुत याद करते हैं |

गाँव से आपको कितना भी मोह हो, अब आपको आकर हमारे साथ रहना ही चाहिए | आप की सेहत भी अब पहले जैसी अच्छी नहीं रहती | अतः साथ में कोई ध्यान रखनेवाला जरुरी है | आप दादाजी से जल्दी से जल्दी बात कर आने की तारिख निश्चित कर मुझे पत्र लिखे | पिताजी स्वयं आपको और दादाजी को लेने गाँव जायेंगे |

माँ और पिताजी यहाँ कुशल हैं | उन्हें भी इस बात की उम्मीद है कि इस बार आप आने के लिए राजी हो जायेंगे |

आपकी पोती / आपका पोता,

........नाम.......

Answered by nituverma4702
1

Answer:

आदरणीय भईया सादर प्रणाम।

यहां का समाचार सकुशल हैं, आशा करता हूं कि वहां भी सब कुशल और मंगलमय होंगे। आपके पत्र की प्रतीक्षा में हूं। भईया, आपको एवं मां पापा को यह जान कर बेहद खुशी होगी की मैं स्नातक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ हूँ। विश्वविद्यालय में शीर्ष 10 विद्यार्थीयों में मैंने 5वां स्थान प्राप्त किया है। भईया में जीवविज्ञान विषय में मास्टर डिग्री हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय जाना चाहता हूं। कृपया मेरी मदद करें।

मां-पापा को मेरा प्रणाम कहियेगा। आपके पत्र का इंतजार करूंगा।

आपका भाई प्रतीक रत्न

Explanation:

❤️

Similar questions