अपने दादाजी को पत्र लिखकर बताइए कि आपने किस तरह से दीपावली मनाया
Answers
अपने दादाजी को पत्र लिखकर बताइए कि आपने किस तरह से दीपावली मनाई :
आशीष शर्मा ,
नवा गाँव ,शिमला ,
हिमाचल प्रदेश ,
दिनाक : 22 दिसम्बर 2021 ,
आदरणीय दादाजी ,
सादर प्रणाम,
नमस्ते दादा जी , मैं यहाँ कुशलता से हूँ और मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। दादा जी , मैं आपको पत्र में बताना चाहता हूँ कि हमने दीपावली किस तरह मनाई | हमने इस बार बहुत अच्छी से दीपावली बनाई | हमने दीपावली में अपने घर को बहुत सुंदर सजाया | मम्मी ने फूलों से बहुत अच्छी रंगोली बनाई थी | हमें खाने के लिए बहुत स्वाद-स्वाद मिठाइयाँ और व्यंजन बनाए थे | हमने सभी पड़ोसियों ने मिलकर खाना खाया और डांस किए | हमने इस बार दीपावली में हमने पटाखे भी जलाए | इस बार हमें बहुत मजे है |
आपका आज्ञाकारी पौत्र,
आशीष शर्मा ,
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/32599860
ऑनलाइन "-कक्षा से आप किस प्रकार अपना पाठन कार्य (पढ़ाई) कर रहे हैं। उसका पूरा विवरण गांव में रह रहे अपने दादा जी को पत्र द्वारा लिखो।
Answer:
Write a letter to your grandfather telling how you celebrated Diwali
Explanation:
To,
My Grandfather,
Hello Grandfather, I am well here and I wish you good health. Grandpa, I want to tell you in a letter how we celebrated Diwali. We made Diwali very well this time. We decorated our house very beautifully on Diwali. Mother had made a very nice Rangoli with flowers. Many delicious sweets and dishes were prepared for us to eat. All our neighbors ate food and danced together. We also burnt firecrackers this time in Diwali. We have a lot of fun this time.
Regards,
Mr Sarosh
Yours grandson