Hindi, asked by harjindarsingh8, 1 month ago

अपने दादा दादी के बारे में पांच विशेषता लिखिए​

Answers

Answered by ITZURADITYAKING
2

Answer:

दादा-दादी अपने पोता-पोती के साथ बहुत ही विशेष बंधन को साझा करते हैं। वे एक-दूसरे से मिलकर और एक दूसरे का साथ पाकर बहुत आनंदित महसूस करते हैं। कुछ परिवारों में यह बंधन माता-पिता और बच्चे के संबंध से भी काफी मजबूत होता है। अपने बच्चों के प्रति दादा-दादी का प्यार और स्नेह वाकई बेहद बेमिसाल होता है।

Answered by ThePureSoul
5

\huge\star{\underline{\mathtt{\red{A}\pink{N}\green{S}\blue{W} \purple{E}\orange{R}}}}⋆

# मेरे दादा-दादी मेरे सच्चे मित्र हैं, मैं अपना अधिकतर समय उन्ही के साथ व्यतीत करता हूँ.

# मेरे जीवन में ग्रांडपेरेंट्स का बड़ा महत्व हैं, जीवन में उनके लाड प्यार की तुलना किसी से नहीं की जा सकती हैं.

# मेरे दादाजी का नाम देव और दादी माँ का नाम सीता हैं, मेरे दादीजी सोते समय मुझे अक्सर कहानियाँ सुनाया करती थी.

# हमारे परिवार में मेरे और मेरे दादा दादी के सबसे मधुर सम्बन्ध हैं, वे सभी से बेहद लगाव रखते हैं.

# वृद्ध लोग किसी भी परिवार की धरोहर होते हैं इनकी तुलना वट वृक्ष से की जा सकती है, जो अपने छाँव में सभी को सुरक्षा का भाव प्रदान करते हैं.

# संध्याकालीन भ्रमण में मैं अपने दादाजी के साथ टहलने जाता हूँ, कई बार हम उद्यान में साथ साथ खेलते भी हैं.

# मेरे दादाजी सवेरे चाय पीते समय अखबार पढ़ते है. शाम के समय में वे कुछ किताबें भी पढ़ते हैं. उन्हें खेल खेलना तथा रिश्तेदारों से मिलना बहुत प्रिय हैं.

# मेरी दादी माँ की आयु ९० वर्ष है, वह धार्मिक विचारों वाली महिला हैं. वह नित्य रामचरितमानस का पाठ करती हैं. सभी लोग दादी माँ का सम्मान करते हैं.

Similar questions