अपने दादा दादी के बारे में पांच विशेषता लिखिए
Answers
Answer:
दादा-दादी अपने पोता-पोती के साथ बहुत ही विशेष बंधन को साझा करते हैं। वे एक-दूसरे से मिलकर और एक दूसरे का साथ पाकर बहुत आनंदित महसूस करते हैं। कुछ परिवारों में यह बंधन माता-पिता और बच्चे के संबंध से भी काफी मजबूत होता है। अपने बच्चों के प्रति दादा-दादी का प्यार और स्नेह वाकई बेहद बेमिसाल होता है।
# मेरे दादा-दादी मेरे सच्चे मित्र हैं, मैं अपना अधिकतर समय उन्ही के साथ व्यतीत करता हूँ.
# मेरे जीवन में ग्रांडपेरेंट्स का बड़ा महत्व हैं, जीवन में उनके लाड प्यार की तुलना किसी से नहीं की जा सकती हैं.
# मेरे दादाजी का नाम देव और दादी माँ का नाम सीता हैं, मेरे दादीजी सोते समय मुझे अक्सर कहानियाँ सुनाया करती थी.
# हमारे परिवार में मेरे और मेरे दादा दादी के सबसे मधुर सम्बन्ध हैं, वे सभी से बेहद लगाव रखते हैं.
# वृद्ध लोग किसी भी परिवार की धरोहर होते हैं इनकी तुलना वट वृक्ष से की जा सकती है, जो अपने छाँव में सभी को सुरक्षा का भाव प्रदान करते हैं.
# संध्याकालीन भ्रमण में मैं अपने दादाजी के साथ टहलने जाता हूँ, कई बार हम उद्यान में साथ साथ खेलते भी हैं.
# मेरे दादाजी सवेरे चाय पीते समय अखबार पढ़ते है. शाम के समय में वे कुछ किताबें भी पढ़ते हैं. उन्हें खेल खेलना तथा रिश्तेदारों से मिलना बहुत प्रिय हैं.
# मेरी दादी माँ की आयु ९० वर्ष है, वह धार्मिक विचारों वाली महिला हैं. वह नित्य रामचरितमानस का पाठ करती हैं. सभी लोग दादी माँ का सम्मान करते हैं.