Hindi, asked by soumilgo34, 11 months ago

अपनी विदाई न होने पर कमला की क्या प्रतिक्रिया थी ? how wanna be brainliest ​

Answers

Answered by routsanghamitra78
34

Apni vidai na hone par kamla rone lagi kyun ki yoh bhi dusri ladkiyon ki terah apna pehla sawan sakhi saheliyon ke sath has khel kar bitana chahti thi.

Please mark as brainliest

Answered by Priatouri
17

अपने विदाई ना होने पर कमला रोने लगी क्योंकि वह भी अपनी सखियों की तरह विवाह के बाद का पहला सावन अपने मायके बिताना चाहती थी।

Explanation:

दिया गया प्रश्न बहू की विदा एकांकी से लिया गया है।  

इस एकांकी का उद्देश्य दहेज प्रथा की बुराइयों को दर्शाना है। इस एकांकी में कमला जो कि प्रमोद की बहन है, का विवाह रमेश से हुआ था और गांव की परंपरा के अनुसार बेटी के विवाह के बाद उसका पहला सावन उसके मायके में ही होता था।

यही कारण था कि प्रमोद अपनी बहन कमला को उसके ससुराल से विदा कराने के लिए उसे लेने गया था। लेकिन जब प्रमोद ने रमेश के पिता से बहू को विदा कराने के लिए अनुमति मांगी तो उसने प्रमोद के सामने यह शर्त रखी कि जब मैं उन्हें ₹5000 दे देगा तो वह कमला को उसे अपने साथ ले जाने देंगे।

यही सोचकर कमला दुखी थी कि कि वह भी अपनी सखियों की तरह अपने विवाह के बाद का पहला सावन अपने मायके बिताना चाहती थी।

Similar questions