Hindi, asked by tfangte6891, 1 year ago

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमें स्कूल की कैंटीन बन्द करने हेतु पत्र

Answers

Answered by SanaRocks
32

सना शेख,

यू. एस. ओसवाल विदयालय,

मीरा रोड,

मुंबई।

दिनांक - 1/4/2019

मा. प्रधानाचार्य,

यू. एस. ओसवाल विदयालय,

मीरा रोड,

मुंबई।

विषय- स्कूल कैंटीन बंद करने हेतु पत्र।

माननीय महोदय,

मेरा नाम सना शेख है और कक्षा ७- ब की छात्री हूं। मैं आपको यह पत्र इसलिए लिख रही हूं ताकि आपको स्कूल की कैंटीन के बारे में पता चले।

कुछ दिन पहले ही मैं स्कूल की कैंटीन से खाना खरीद रही थी और तभी मैंने देखा की वहां खाने के ऊपर कुछ मक्खियां मंडरा रही थी। कुछ मक्खियां तो खाने के ऊपर ही बैठी हुई थी और वही खाना कैंटीन वालों ने एक लड़के को दे दिया। इसके कारण वह लड़का बीमार पड़ गया। इसके बारे में तो आपको भी नहीं पता होगा। मुझे दुख के साथ कहना होगा कि आपको स्कूल की कैंटीन बंद करवानी होगी या फिर आपको स्कूल की कैंटीन चलाने वालों से बात करनी होगी।

स्वच्छता हमारे स्कूल का सबसे पहला नियम है। इस पहले नियम को ही कुछ लोग नजरअंदाज कर रहे हैं।

मुझे उम्मीद है कि आप इस मसले के लिए कुछ हल निकालेंगे।

आपकी आज्ञाकारी छात्री,

सना शेख,

कक्षा ७- ब

Answered by raob01208
4

Answer:

kgxypfkf, kffxkfxkfxidkg, of HLCKFZKFZIRxif, ofxirxitltxlf

Explanation:

igxyp

Similar questions