Hindi, asked by isaacbgeorgeibg, 11 months ago

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।

Answers

Answered by YQGW
3

Explanation:

ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी होते हैं, जो सही समय पर जल्दी से अपना निर्णय नहीं ले पाते हैं। जिसके कारण बाद में उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करता है। उन्हीं समस्याओं में से एक यह समस्या है कि विद्यार्थी अपने स्कूल या कॉलेज में नामांकन के वक्त अपने सही विषय का सही वक्त पर चयन नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण कई बार विद्यार्थियों को वैसी विषय पढ़नी पड़ती है जिसमें उसकी रूचि नहीं होती है, और इसका खामियाजा जिंदगी भर भुगतना पड़ता है।

इसी समस्या से मुक्ति पाने के लिए आज के इस लेख में विद्यार्थियों के इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। जिसकी मदद से विद्यार्थियों को काफी सहायता मिल सकती हैं।

Answered by learning4274
0

Answer:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,

नयी दिल्ली

विषय - फुटबॉल खेलने की अनुमति के लिए

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय की फुटबॉल मैच खेलने के लिए,नेहरु स्मारक विद्यालय के साथ एक मित्रतापूर्ण मैच खेलना चाहती है .हमने उनसे इस मैच के विषय में बातचीत की थी ,उन्होंने हमें अपनी ओर से आगामी रविवार को अपने विद्यालय के मैदान में मैच खेलने हेतु स्वीकृति प्रदान की है .  

आशा है कि आप हमारा उत्साह वर्धन करते हुए इस मैच हेतु अनुमति प्रदान करेंगे .  

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्रा

अनुष्का रॉय

कक्षा - 6 ब

दिनांक-22/7/2020

Similar questions