Hindi, asked by poojasharma6246, 2 months ago

अपने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को विशेष क्षमता वाले विद्यार्थी के लिए विद्यालय कक्षा कक्ष में विशेष प्रावधान की आवश्यकता को इंगित करते हुए एक पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by KumarAkshat2305
2

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,

दिनांक-7.07.2021

विषय - प्रधानाचार्य जी को 'वीरता पुरस्कार' से सम्मानित के लिए सिफारिश करते पत्र|

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं आपको यह बताना चाहता हूँ , पिछले हफ़्ते आप स्कूल में नहीं थे | हमारी स्कूल की कैंटीन में किसी वजह से आग लग है और सब अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे | कैंटीन में पाँचवीं कक्षा का बच्चा अंदर रह गया | हमारी कक्षा के विपिन ने बड़ी वीरता और साहस से उसकी जान बचाई और उसे बहार निकला | यह हमारे स्कूल के लिए बड़ी वीरता और प्रशंसनीय और साहसिक का कार्य किया है | आपसे से मेरा निवेदन है की आप विपिन को 'वीरता पुरस्कार' और प्रशंसनीय और साहसिक व्यवहार से सम्मानित करें | विपिन बहुत बहादुर लड़का उसने अपनी जान की प्रवाह किए बना उसकी जान बचाई |

आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद ,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

रोहित दसवीं (बी) |

Similar questions