अपने विद्यालय की संस्था ‘पहरेदार’ की ओर से जल का दुरुपयोग रोकने का आग्रह करते हुए लगभग 50 शब्दों में एक विज्ञापन का आलेख तैयार कीजिए| अथवा विद्यालय की कलाविथी में कुछ चित्र (पेंटिंग्स) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं| इसके लिए के विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में लिखिए|
Answers
अपने विद्यालय के संस्था पहरेदार की ओर से जल का दुरुपयोग रोकने की आग्रह करते हुए आवेदन
जल ही जीवन|
विद्यालय के पहरेदार होने के नाते मेरा आप सब से मेरा निवेदन है कृपया करके सभी ध्यान रखे गर्मी का मौसम शुरू हो गया है | आप सब जानती जल हमारे लिए बहुत जरूरी है इसलिए हमें जल व्यर्थ नहीं बहाना है |
मुझे पता जब मैं सब को बोलता हूँ , नलका खुला मत छोड़ो आप सब उल्टा मुझे ही सुनाते | इसके बावजूद भी मेरा आप से विनती है जल का उपयोग जरूरत के हिसाब से करें|
पानी का उपयोग अच्छे से करें , पानी को दुरुपयोग ना करें | नल का उपयोग करने के बाद उसे बंद कर दें | नल को कभी भी खुला न छोड़े |
विद्यालय की कलाविथी में कुछ चित्र (पेंटिंग्स) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं| इसके लिए के विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में लिखिए|
हमारे D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला में AVN चित्र (पेंटिंग्स) प्रदर्शनी का आयोजन 3-05-2018 किया जा रहा है | शिमला शहर के सभी निवासियों से निवेदन है आप सभी AVN कला प्रदर्शनी में आमंत्रित हो | आप सब का यहाँ पर स्वागत है |
इस प्रदर्शनी में सभी स्कूल के छात्र बच्चे से लेकर सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकते है |
इस प्रदर्शनी में चित्रकला जो बच्चों से खुद बनाए है , बहुत सुंदर , काल्पनिक चित्र बनाए है|
विद्यालय की कलाविथी में कुछ चित्र (पेंटिंग्स) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं|
इसमें से चित्र खरीद भी सकते है , आप सब से आवेदन है जो खरीदना चाहे वह D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला पधारे और बच्चों की मेहनत हो प्रोत्साहित करें |
समय 9 से 5 बज़े तक
D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला |
Answer:
attached
Explanation: