Hindi, asked by Robinpreet6892, 1 year ago

अपने विद्यालय की विशेषता बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
281

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय पवना,

इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने विद्यालय के बारे में बताना चाहती हूँ. मैं बहुत खुश हूँ  मेरा दाखिला शिमला तारा हाल के प्रसिद्ध लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल शिमला में हो गया। मेरे विद्यालय में लगभग 35 कमरें है। मेरे विद्यालय का प्रांगण बहुत बड़ा है । यहां की प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय अत्यंत समृद्ध है । हमारे विद्यालय की प्रयोगशाला आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त हैं । फुटबाल, वालीबाल, बास्केटबॉल सबका कोर्ट अलग है। यहाँ पे कंप्यूटर लैब भी है। हमारे यहां सभी शिक्षक अपने-अपने विषय में निपुण है तथा हमारे प्रधानाचार्य भी बहुत विद्वान और अनुशासन प्रिय व्यक्ति है । आशा करती हूं कि तुम शिमला आओ मैं तुम्हें शिमला और अपना विद्यालय दिखाऊंगी.  

तुम्हारा सहेली

रंजना

Answered by Priatouri
95

अपने विद्यालय की विशेषता बताते हुए अपने मित्र को पत्र |

Explanation:

बी-4  

बी-ब्लॉक,

ज्वालापुरी,

नई दिल्ली- 110025  

12.01.2020 ,

प्रिय मित्र राघव,

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ तुम भी वहाँ अच्छे होंगे| यह पत्र मैं तुम्हे अपने नए विद्यालय की विशेषता बताने के लिए लिख रहा हूँ| मेरा नया विद्यालय बहुत बड़ा है और इसमें बहुत सारे कमरे हैं| मेरे नए विद्यालय में एक बहुत बड़ा खेल का मैदान है और साथ ही अलग अलग प्रकार के खेल खेलने के लिए भी अलग अलग कोर्ट हैं| मेरे नए विद्यालय में बहुत बड़ा पुस्तकालय है जहाँ हम लोग पढ़ते हैं | मेरे विद्यालय में एक कंप्यूटर लैब भी बना हुआ है|

मुझे मेरा नया विद्यालय बहुत पसंद आया| तुम भी मुझे लिखने तुम्हारा नया विद्यालय कैसा है|

तुम्हारा मित्र  

रघु

और अधिक जानें:

अपने विद्यालय की विशेषता बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए |

brainly.in/question/3633956

Similar questions