Biology, asked by snehal6511, 11 months ago

अपने विद्यालय के वातावरण के संबंध में पिताजी को पत्र।​

Answers

Answered by Anonymous
15

23, शास्त्रीनगर,

जयपुर, राजस्थान

दिनांक: 10-2-2017

आदरणीय पिताजी,

सादर प्रणाम।

आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि मुझे केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश मिल गया है। मुझे इस स्कूल का वातावरण बहुत अच्छा लगा है। यह यहाँ का एक आदर्श विद्यालय है। यहाँ एक से एक बढ़कर अध्यापक हैं। सभी अध्यापक अपने- अपने विषयों को इस तरह से पढ़ते हैं कि हर छात्र को अच्छे से समझ में आ जाता है। हमारे प्रधानाचार्य जी अनुशासनप्रिय हैं। वे सभी छात्रों को अपने पुत्र के समान ही समझते है। स्वास्थ्य शिक्षा की भी अच्छी व्यवस्था है। मैं

आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं विद्यालय के साँचे में अपने आप को जल्द ही ढाल लूँगा तथा उसकी गरिमा के अनुरूप ही अपने को बनाऊँगा।

पत्रोत्तर की प्रतिक्षा में।

आपका आज्ञाकारी पुत्र,

विकास

Answered by bababhai7569
0

छात्रवास

डीएवी हाई स्कूल

पटना

4 अप्रैल 2023

विषय स्कूल की जानकारी पिता को देने हेतु

पूज्य पिता जी

सादर प्रणाम

आपको यह जानकर बहुत हर्ष होगा कि हमारा परीक्षा परिणाम निकल गया है मैं 580 अंक लेकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गया हूं अब मैंने डीएवी हाई स्कूल में प्रवेश लिया है इस स्कूल का वातावरण मेरे लिए बड़ा अनुकूल है यहां पर छात्रों की संख्या बहुत कम है लगभग 1000 छात्र पढ़ते हैं प्रत्येक क्षेत्र में 44 विभाग है विद्यालय का भवन बड़ा आकर्षक है इसके मुख्य द्वार के दाएं और बड़ी सुंदर फुलवारी है

हमारे स्कूल के कैमरे स्वच्छता था विशाल है बड़े कूलर ओं का प्रबंध है सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है यहां के अध्यापकों का चरित्र उच्च है वह अपने अपने विषय विद्वान हैं मुख्य अध्यापक जी बड़े परिश्रमी तथा छात्रों के साथ सहानुभूति रखने वाले विद्यार्थियों के लिए विशाल क्रीडा स्थल है जिसमें विद्यार्थी खेलते हैं हमारे स्कूल में एक पुस्तकालय भी है जिसमें भी विभिन्न विभिन्न विषय पर हजारों पुस्तक है इसके अतिरिक्त एक विज्ञान प्रयोगशाला भी है जिसमें विज्ञान संबंधी जानकारी दी जाती है

इस प्रकार मेरा विद्यालय शिक्षा खेलों तथा अन्य विषयों में अपने क्षेत्र में उत्तम स्कूल है इसका परिणाम हर वर्ष 70% रहता है मैं यहां सब प्रकार से ठीक हूं कुशल समाचार रहा करें माता जी को प्रणाम और शिल्पा को प्यार

आपका सुपुत्र

मनजीत

Similar questions