अपने विद्यालय मे आयोजित ' स्वच्छता अभियान ' का वृत्तांत लिखो।
Answers
स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की साफ-सफाई के साथ ही आसपास के गांवों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का संदेश दिया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने स्वच्छता जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए ग्रामीणों को संदेश दिया कि अगर स्वच्छता रहेगी तो बीमारियों से बचाव होगा। अकारण ही बच्चे बीमारियों का शिकार नहीं बन सकेंगे। बच्चों को गंदगी से दूर रखने के लिए सभी को स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के कार्य में जुट जाये।विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने टोलियों में बंटकर स्वेच्छा से कक्षाओं व विद्यालय मैदान में सफाई अभियान चलाया। कक्षाओं की खिड़कियों व मैदान की घास व कूड़ा साफ किया। बच्चों ने पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला से लेकर मेस तक सफाई करके छात्रावास को भी साफ किया। इस मौके पर गंदगी को कूड़ेदान में डालने की शपथ ली। बच्चों के साथ सफाई कर्मियों ने शौचालय और स्नान गृह को साफ किया। शिक्षकों ने भी झाड़ू उठाकर सफाई कार्य किया।
विद्यालय प्राचार्य मुहर सिंह ने नालियों की फावड़े से सफाई की। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छ रहकर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
स्वच्छता अभियान के ऊपर वृत्तांत
2 अक्टूबर को हमारे विद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में हमने पूरे विद्यालय की सफाई की। पूरे विद्यालय की साफ सफाई के पश्चात एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता के ऊपर अपने विचार रखने के लिए छात्रों को आमंत्रित किया गया था। यह संभाषण प्रतियोगिता 11:00 बजे प्रारंभ हुई।
इस सभा के मुख्य अतिथि हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य जी थे। सभी बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर अपने अपने विचार रखें सभी के विचारों में एक विषय ऐसा होता था जिसके बारे में सोचने पर मैं मजबूर हो जाता था।
अंत में हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने विचार रखें उन्होंने बताया कि हमारा यह विद्यालय एक मंदिर की तरह है इसे साफ सुथरा रखना हम सभी का कर्तव्य है कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में डालना चाहिए। अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए और जितना हो सके प्लास्टिक का प्रयोग कम करना चाहिए। हमें केवल स्वच्छता अभियान के दिन ही जागरूक नहीं होना चाहिए बल्कि इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए |