Hindi, asked by anjaligupta98167154, 6 months ago

अपने विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए उत्तम पेयजल व्यवस्था के संबंध में कुछ सुझाव का उल्लेख करते हुए अपने प्रधानाचार्य महोदय को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by ad0308
24

Answer:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या महोदय/महोदया,

_________ (शहर का नाम)

श्रीमान जी,

विषय: स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए पत्र।

मैं आपके विद्यालय में कक्षा ______ में पढ़ता हूं। मैं आपका ध्यान हमारे विद्यालय में पीने के पानी की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। विद्यालय में एक वाटर कूलर है जो कि कई दिनों से ख़राब पड़ा है। मैं और मेरी तरह अन्य विद्यार्थी सुबह अपने साथ पानी की बोतल लेकर आते हैं। जब वह बोतल समाप्त हो जाती है तो उसके बाद बहुत परेशानी होती है। इतनी गर्मी में बिना पानी के बहुत तकलीफ होती है।

आपसे प्रार्थना है कि आप विद्यार्थियों की इस समस्या पर अवश्य ध्यान देंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

_________ (नाम)

Answered by PᴀʀᴛʜTʀɪᴘᴀᴛʜɪ
9

Explanation:

Refer to this attachment please !

_____________________

Hope it helps you !☺✨

_____________________

Attachments:
Similar questions