Hindi, asked by bidhayakbanerjee214, 10 months ago

अपने विद्यालय में छात्रों के लिए उत्तम पीने का पानी व्यवस्था के संबंध में कुछ सूझावो का उल्लेख करते हुए अपने प्रधानाचार्य महोदय को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by archmish2000
11

Answer:

सेवा में,

प्राचार्य महोदय जी

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2,

जम्मू छावनी।

29 मई, 2020

विषय- उत्तम पीने का पानी व्यवस्था के संबंध में कुछ सुझावों का उल्लेख।

श्रीमान,

सविनय निवेदन यह है कि हम आपके विद्यालय के छठी ब के छात्रा यह चाहते हैं कि विद्यालय में उत्तम पानी पीने की व्यवस्था हो जाए हम सब उसके संबंध में आपको कुछ सुझाव देना चाहते हैं, पानी पीने की व्यवस्था स्कूल के मैदान में की जाए। पानी साफ और ठंडा हो। अतः यह हमारे कुछ सुझाव थे कृपया कर इन्हें पूर्ण करें।

धन्यवाद

आपके आज्ञाकारी शिष्य

क ख ग

कक्षा छठी ब

Similar questions