अपने विद्यालय में हुए वार्षिकोत्सव का वर्णन करते हुए किसी भी हिंदी समाचार पत्र के संपादन को
पत्र लिखें।
Answers
Answer:
सेवा में ,
श्रीमान संपादक महोदय
सिकंदरा , जमुई
विषय : विद्यालय में वार्षिक उत्सव का वर्णन करते हुए संपादक को पत्र ।
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं सिकंदरा प्रखंड काहे का स्थानीय निवासी हूं दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरे विद्यालय में वार्षिक उत्सव हुआ है जिसका वर्णन में आने वाले पत्रिका में करना चाहता हूं । वार्षिकोत्सव में विद्यालय के स्थापना पर और अन्य कार्यक्रमों को शामिल किया गया । इसमें आए हुए जिला अधीक्षक और जिला मजिस्ट्रेट और अन्य पदाधिकारी महोदय आए थे । पत्र पत्रिकाएं वाले भी आए थे । लेकिन आपका पत्रिका बहुत ही ज्यादा प्रचलित है । इसलिए मैं आपके यहां के पत्रिका में अपना वार्षिक उत्सव का वर्णन छपवाना चाहता हूं ।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया कर हमारे ईमेल को चेक करें मैंने आपको ईमेल भेज दिया है उस ईमेल को ही आप अपनी पत्रिका पर छापने उसमें सभी प्रकार की वर्णन अंकित है ।
भवदीय
अंकुश गर्ग
Answer:
hyy here is your answer