Physics, asked by riteshkumar714256245, 2 months ago

अपने विद्यालय मे खेल, संबधी असुविधामा
का उल्लेख करते हुए खेल-सामनी मंगनाने
के लिए प्रधानाचार्य का प्रार्थना पत्र लिख्यि​

Answers

Answered by kavya666666
2

Answer:

परीक्षा भवन

दादरी

दिनांक: 2-3-2021

प्रधानाचार्य

नवोदय विद्यालय,

दादरी

विषय-खेल का सामान मंगवाने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय,

जैसा की आपको विदित होगा कि मैं अमन आपके विद्यालय का दसवीं का छात्र हूं। मैं समस्त छात्रों के प्रतिनिधि के रूप में आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय में खेल के सामान का अत्यंत अभाव है। आजकल बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल जगत में भी अपना परचम लहरा रहे है। आए दिन आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में हमारे स्कूल का कहीं नामोनिशान नहीं होता। इसका कारण यह है कि सामान के अभाव में बच्चों का अभ्यास नहीं हो पाता और वे पिछड़ जाते हैं। यह उन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिनमें पर्याप्त योग्यता है।

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप विद्यालय में क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल इत्यादि खेलों के सामानों की व्यवस्था कराएं। इससे बच्चें अपना अभ्यास सुचारू रूप से कर पाएंगे और जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हमारे स्कूल का नाम रौशन करेंगे।

यदि आपने मेरे अनुरोध पर ध्यान देकर विद्यालय में खेल के सामान की व्यवस्था करवाई तो हम सभी विद्यार्थी आपके सदैव आभारी रहेंगे।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

अमन

कक्षा -दशम

Similar questions