Hindi, asked by dhanraj1415, 7 months ago

अपने विद्यालय में मनाए गए 'स्वतंत्रता दिवस' का वृत्तांत तैयार कीजिए ।​

Answers

Answered by Anonymous
138

Answer:

मेरे विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह independence day celebration in school in hindi Independence Day Celebration - पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस कहा जाता है .हमारे विद्यालय में यह प्रत्येक वर्ष मनाया

स्वतंत्रता दिवस समारोह

स्वतंत्रता दिवस समारोह

जाता है .यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है .इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था .हम अपने देश के शासक हो गए .

ध्वजारोहण समारोह -

इस वर्ष हमने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस बनाया .सभी अध्यापक और विद्यार्थी प्रार्थना स्थल पर एकत्रित हुए .सबसे पहले हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रीय झंडा फहराया गया .

भाषण और गीत -

झंडा समारोह के बाद प्रधानाचार्य महोदय के शिक्षा निदेशक द्वारा भेजे गए सन्देश को पढ़ा .उन्होंने एक प्रभावी और सशक्त भाषण भी दिया .उन्होंने हमें महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरु के समान बनने के लिए उत्साहित किया .कुछ छात्रों ने देश भक्ति के गीत गाये .हमारे हिंदी अध्यापक श्री रजनीश सिंह ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डाला .

उपसंहार -

यह उत्सव हमारे राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ .इसके बाद विद्यार्थियों में मिठाई वितरित की गयी .इस पावन पर्व पर सब प्रसन्न और प्रफुल्ल थे .मेरे मत में १५ अगस्त हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है ,क्योंकि यह दिन हमें उन लोगों के बलिदान याद दिलाता है जिन्होंने आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया

Request:

please follow me...

and mark this answer as Brainiest answer...

Answered by vipinekta10
15

15 ऑगस्ट वृतांत लेखन in हिंद

Similar questions