Hindi, asked by sunitapatil497, 9 months ago

अपने विद्यालय में मनाए गए वार्षिक उत्सव समारोह का वृतांत लिखिए ​

Answers

Answered by gauravarduino
8

Explanation:

जिसे वार्षिक उत्सव कहते हैं। ... विद्यालयों में मनाए जाने वाले वार्षिकोत्सव के कई ... भर का लेखा- जोखा व उपलब्धियों पर सामूहिक समारोह करना भी ...

Answered by abhisingh84461
0

insta : abhisingh84461

वार्षिकोत्सव समारोह

नागपुर, 2 सितंबर २०१२ सुबह 9:00 बजे स्थानीय विवेकानंद विद्यालय को वार्षिकासव मनाया गया। इस अडसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगरसेवक अशोक बच्चन जी उपस्थित थे। प्राधातापार्या, शिक्षण, विद्यार्थी एक विद्यालय के अभिभावकों से होल खचा- खच हुआ था। कार्यक्रम की स्वागत गीत से हुई शुरुवात हिंदी स्वागत गीत से हुई|

मुख्य अतिथि का स्वागत पैपारांपिक तरीके से किया गया। विद्यालय के मुख्य अध्यापक श्री. दिलिप शर्मा ने अतिथि का परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया । फिर विद्यार्थीयो ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया | इसके बाद मुख्य अतिथि जी ने विद्यार्थियों को हमेशा सफलता की चोटी पहुँचने की प्रेरणा दीया|

अंत में विद्यालय की उपप्रधानाचार्य ने सबका आभार माना और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |

- - ० - -

abhisingh84461

Similar questions