अपने विद्यालय में मनाये गये ' बिहार दिवस ' का वर्णन करते हुए मित्र के एक पत्र लिखें ।
Answers
अपने विद्यालय में मनाये गये ' बिहार दिवस ' का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र|
Explanation:
बी 44 /1
डी ब्लॉक
जनकपुरी पश्चिम
नई दिल्ली - 110025
03.10.2019
प्रिय मित्र राम,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र मैं तुम्हें अपने विद्यालय में आयोजित बिहार दिवस के बारे में बताने के लिए लिख रहा हूँ। हमारे विद्यालय में 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन किया गया। बिहार दिवस को 22 मार्च को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन वर्ष 1912 में बिहार राज्य की स्थापना हुई थी। विद्यालय में आयोजित बिहार दिवस पर छात्रों द्वारा बिहारी संस्कृति का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत प्रस्तुत किया गया। बिहार की मशहूर चित्रकारी मधुबनी चित्रकारी की प्रतियोगिता का भी आयोजन इस दिन विद्यालय में किया गया।
विदेश के राज्य के इस स्वरूप को देखकर हमें बहुत खुशी मिली। क्या तुम्हारे विद्यालय में भी कभी इस प्रकार का कोई समारोह का आयोजन हुआ है यदि हां तो तुम भी अपने अनुभव को मेरे साथ साझा करना।
तुम्हारा मित्र
ऋषि
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220