Hindi, asked by anshikae, 5 hours ago

अपने विद्यालय पर निबंध लिखिए​

Answers

Answered by snehaparadkar
2

Hindi Vidyalay

MENU

10 Lines On My School In Hindi And English Language

10 Lines On My School In Hindi And English Language

आज हम My School (मेरा विद्यालय) पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on My School in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

दोस्तों स्कूल हम सब जाते हैं, दोस्त बनाते हैं, पढ़ाई करते हैं और इन स्कूलों की यादों के साथ जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। अगर आपको भी स्कूल में जाना पसंद है और आप भी अपने स्कूल में खूब पढ़ाई करते हैं और दोस्तों के साथ खेल भी खेलते हैं तो अपने इन स्कूल के दिनों का आनंद ऐसे ही लेते रहे।

तो चलीये अब जानते हैं 10 बातें my School के बारे में । आज के इस लेख में हमने मेरा विद्यालय पर कुछ Lines में लिखा है। तो ज्यादा समय ना गवाते हुए चलिए जानते हैं उन points को।

Table of Contents

10 Lines On My School In Hindi

5 Lines On My School In Hindi

10 Lines On My School In English

5 Lines On My School In English

10 Lines On My School In Hindi

मेरे स्कूल का नाम विवेकानंद हाई स्कूल है।

मेरा स्कूल मेरे घर से 10 मिनट की दूरी पर स्थित है।

मेरे स्कूल का वक्त सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक का है।

मेरे स्कूल में वर्ग 1 से लेकर वर्ग 10 की पढ़ाई की जाती है।

मेरे स्कूल में स्कूल बस, पीने का पानी, खेल के लिए मैदान की व्यवस्था है।

हमारे स्कूल में हर वर्ष स्पर्धा आयोजित की जाती हैं, जिसमें मैं हर वर्ष भाग लेता हूं और कही बार स्पर्धा में जीत के आता हूं।

मेरे स्कूल में हम सबको संगणक इस्तेमाल करना सिखाया जाता है। हमारे शिक्षक हमें संगनक कक्षा में लेकर जाते हैं और संगणक चलाना सिखाते हैं।

मेरे स्कूल में कुल मिलाकर 35 कक्षा है, जिसमें विद्यालय के शिक्षक और इतर सदस्यों का कार्यालय भी शामिल है।

मेरे स्कूल में एक बड़ा सा बगीचा भी है, जिसकी देखभाल में और मेरे स्कूल के दोस्त करते हैं।

मेरे स्कूल में मेरे शिक्षक हमें अलग-अलग खेल की जानकारी देते हैं और हर दिन नए खेल खेलना सिखाते हैं।

Similar questions