Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

अपने विदयालय के शिक्षक को एक पत्र लिखकर उन्हें धन्यवाद दीजिए क्योंकि वे आपके कल्याण में व्यक्तिगत रुचि ले रहे हैं

Answers

Answered by jayathakur3939
3

अदरणीय अध्यापक जी  

चरण वंदना।  

मैं, संदीप, इस पत्र के माध्यम से मेरा आपके प्रति सम्मान और धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूँ। आपको जानकर महोदय बहुत प्रसन्नता होगी की मैंने दसवीं कक्षा में पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है और यह सब आपकी मेहनत का ही नतीजा है। आप मेरे जीवन को सही दिशा में ले जाने वाले शिक्षक है | आपसे मुझे जो कुछ सीखने को मिला है उसी वजह से में आज मैं यह मुकाम हासिल कर पाया हूँ। मुझे याद है कि जब मेरे आठवीं कक्षा के परिणाम अच्छे नहीं आए थे तो में बिलकुल टूट सा गया था लेकिन उस समय आपने  व्यक्तिगत रूचि लेते हुए मुझे छुट्टी के बाद भी पढ़ाया बल्कि गर्मियों के अवकाश के दौरान भी आपने मुझे पूरी मेहनत कारवाई और मेरा हर समय मनोबल बढ़ाते गए। आपका पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को व्यक्तिगत रूप से शिक्षा देने का स्वभाव मुझे पूरी कक्षा में सबसे अच्छा लगता था | आप मेरे  जीवन में एक मार्ग-दर्शक बन कर आए और आपके मार्गदर्शन ने मुझे आज जिस काबिल बनाया है उसके लिए मैं आपका कितना भी धन्यवाद करूँ वह कुछ भी नहीं होगा |

आपका सबसे पसंदीदा छात्र,

संदीप

Similar questions