Hindi, asked by preranapatil320, 6 months ago

अपणी छोटी बहन या भाई को चित्रकला प्रतियोगिता मे पुरस्कार मिला इसलिये अभिनंदन पत्र लिखिये .​

Answers

Answered by TheGeniusGirl03
1

Answer:

224, वसंत कुंज,

नई दिल्ली।

प्रिय गौरव,

मधुर स्मृतियाँ।

मैं यहाँ कुशल हूँ और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। दो दिन पहले ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर अत्यंत प्रसन्न्ता हुई कि तुमने अंतविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई। तुम बचपन से ही चित्रकला में रुचि लेते आए हो और अपनी कक्षा में भी सबसे सुंदर चित्र बनाते हो। सभी अध्यापक व अध्यापिकाएँ भी तुम्हारी प्रशंसा करते हैं। तुम्हारी मेहनत व लगन का परिणाम आज तुम्हारे सामने है। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते रहो, मेरी यही कामना है।

मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं। पत्र का उत्तर शीघ्र देना।

तुम्हारा भाई

अनुराग

Explanation:

Hii there!! This is the answer.... Hope it helps!!

It took a lot time to type these for you... Plz mark me as Branliest...

Similar questions