Apane Apne Mitra Mitra Saheli ko Deepawali ki chutti chutti Mein Apne Ghar Naman treat karne wala Patra likho
Answers
Answered by
1
■■अपनी सहेली को आपके घर पर दिवाली की छुट्टी में आमंत्रित करने के लिए लिखा गया पत्र■■
१०१,राज निवास,
पाली रोड,
मुंबई।
दिनांक: १६ मार्च, २०२०
प्रिय नेहा,
नमस्ते।
कैसी हो तुम?मैं यहाँ ठीक हूँ।आशा करती हूँ कि तुम भी ठीक होंगी।
मैं यह पत्र तुम्हें मेरे घर पर दिवाली की छुट्टी में आमंत्रित करने के लिए लिख रही हूँ। हमारे सोसायटी में दिवाली बड़े मजे से मनाई जाती है। हम सभी लोग सोसायटी कंपाउंड में इकट्ठा होते है,पटाखे फोड़ते है,एक दूसरे को मिठाइयां खिलाते है।
दिवाली के वक्त हमारे यहाँ बहुत मजा आता है।तुम यहाँ आओगी,तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।हम बाहर घूमने भी जाएंगे।
आशा करती हूँ कि तुम जरूर आओगी।अपने माता पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारी सहेली,
दिशा।
Similar questions