Social Sciences, asked by kstyagi1975, 14 days ago

अपराध के अर्थ की विस्तृत व्याख्या कीजिए​

Answers

Answered by satbirsing9742987620
3

Explanation:

यह ऐसी क्रिया या क्रिया में त्रुटि है, जिसके लिये दोषी व्यक्ति को कानून द्वारा निर्धारित दंड दिया जाता है। अर्थात अपराध कानूनी नियमो कानूनों के उल्लंघन करने की नकारात्मक प्रक्रिया है जिससे समाज के तत्वों का विनाश होता है ।

Answered by vijayksynergy
0

अपराध वह कार्य है जो सामान्य लोगो द्वारा स्वीकृत नहीं है।

अपराध की परिभाषा:

  • सदरलैण्ड के अनुसार अपराध की परिभाषा; "अपराध सामाजिक मूल्यों के लिये ऐसा घातक कार्य है जिसके लिये समाज दण्ड की व्यवस्था करता है।
  • थोर्सटन सेलिन के अनुसार; अपराध मानवीय समूहों के व्यवहार के आदर्श नियमाचारों का उल्लंघन हैं।

अपराध के कारण:

  • हीन भावना होना।
  • काम पैसे होना।
  • नकारात्मक विचार होना।
  • बचपन अच्छे से नहीं बीतने।
Similar questions