Hindi, asked by kavya7759, 1 year ago

अपराधी का मूल शब्द और प्रत्यय

Answers

Answered by bhatiamona
1

अपराधी का मूल शब्द और प्रत्यय इस प्रकार होगा,

अपराधी : अपराध + ई

मूल शब्द : अपराध

प्रत्यय : ई

व्याख्या :

‘प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं।

जैसे,

धार्मिकता : धार्मिक + ता

स्वभिमानी : स्वभिमान + ई

दुकानदार : दुकान + दार

चौधराइन : चौधरी + आइन

Similar questions