Hindi, asked by bhavusomu9271, 1 year ago

Aparadh ke uper two students ke beech samvad lekhan in hindi

Answers

Answered by aksh173
0
YOU CAN DO YOURS WITH ITS HELP.THAT WILL BE MOSTLY SAME.OK HOPE IT WILL HELP YOU.....
अध्यापक: "सचिन तुम प्रतिदिन विद्यालय देर से क्यों आते हो?"
सचिन: "सर, मैं क्या करूँ मैं जितनी भी कोशिश करता हूँ देर हो जाती है।"
अध्यापक: "सचिन क्या तुम अनुशासन का महत्व जानते हो?"
सचिन: "जी सर।"
अध्यापक: "क्या तुमने किसी महान पुरुष की जीवनी पढ़ी है?"
सचिन: "जी सर।"
अध्यापक: "तुमने देखा होगा कि अनुशासन उनके जीवन का एक मुख्य अंग है।"
सचिन: "जी सर।"
अध्यापक: "यदि तुम एक योग्य व्यक्ति बनना चाहते हो तो अपने जीवन में समय की पाबंदी, ईमानदारी, वचन का पालन करना, नियमों का पालन करना आदि जैसे मूल्यों को अपनाओ।"
सचिन: "धन्यवाद, मैं आपके बताये हुए मार्ग पर चलने की कोशश करूँगा।"
Answered by Anonymous
0

Explanation:

बढ़ते अपराधो पर दो मित्रों के बीच संवाद

राहुलः  आज आपने समाचार पत्र पढ़ा था? हमारे मौहल्ले में रात में कुछ दुकानों के ताले तोड़कर चोर सामान लेकर चले गए।

सौरवः हाँ, ऐसा कुछ दिन पहले भी पास के मोहल्ले में हुआ था। अब तो ये रोज रोज की बात हो गई हैं।

राहुलः सही हैं। महिलाओं के गहने झपट लेना और रात में दुकानों के ताले तोड़ देना तो जैसे आम बात हो गई हैं। पुलिस क्या कर रही हैं।

सौरवः पुलिस कोशिश तो कर रही हैं किन्तु अपराधी बड़े शातिर हैं। लगता हैं कि ये कोई प्रशिक्षित गिरोह हैं। जो बड़े पेशेवर तरीके से काम रहा है।

राहुलः सही कह रहे हो। लोगो को भी सतर्क रहना चाहिए। सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। पुलिस को भी गश्त बढानी चाहिए।

सौरवः सही है। पुलिस को भी सादा कपड़ों में घूम-घूम कर पता करना चाहिए।

राहुलः बस आ गई। चलो चलते हैं।

Similar questions