Hindi, asked by somisubhashree8, 7 months ago

अपठित बाध
अभ्यास-कार्य-10
अधिकतम
प्राप्तांक
अनुक्तांक
20 मिनट
1. निम्नलिखिल गदयांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
प्रबाहिन ने गंभीर भाव से कहा कि बाघस तो हम न जाएँगे। आपको या किसी को भी, हमें रोकने का कोई हक नहीं। आप अपने सवारों,
गोनी और अंकों के जोर से हमें रोकना चाहते है रोक लीजिए: मगर हमें आप लौटा नहीं सकते। न जाने वह दिन कब आएगा जब हमारे
भाई- ऐसे हुक्मो को तामील करने से साफ इनकार कर देगे, जिनको मशा महज कौम को गुलामी की जंजीरों से जकड़े रखना है।
औरबल ग्रेजुएट भी। उसका बाप सुपरिटडेर पुलिस था। उसकी नस-नस में रोब भरा हुआ था। अफसरों की दृष्टि में उसका बड़ा सम्मान
या। सारा गोरा-चिट्टा, नीली औषों और भूरे बालों वाला सेजस्वी पुरुष था। शायद जिस वक्त वह कोट पहनकर ऊपर से हैट लगा लेता
तो भूल जाता है कि मैं भी वहाँ का रहने वाला है। शायद यह अपने को राज्य करने वाली जाति का अंग समझने लगता था; मगर इबाहिम
को शब्दों में अपमान भरा हुआ था, जिसने जरा देर के लिए उसे लज्जित कर दिया, पर मुजामला नाजुक था। जुलूस को रास्ता दे देता है तो
आदान- सलब हो जाएगा। वहीं बड़े रहने देता है तो यह सब न जाने कब तक खड़े रहे। इस संकट में पड़ा हुआ था कि उसने डी०सी०पी०
को गाई पर आते देरख्या अब सोच-विचार का समय न था। यही मौका था कारगुतारी दिखाने का। उसने कमर से बेटन निकाल लिया और
धोई को एड लगाकर जुलूस पर चदाने लगा। उसे देखते ही और सवारों ने भी घोड़ों को जुलूस पर चढ़ाना शुरू कर दिया। इब्राहिम दरोगा
के घोड़े के सामने खड़ा था। उसके सर पर एक बेटन ऐसे जोर से पड़ा कि उसकी आँखें तिलमिला गई। खड़ा न रह सका। सर पकड़कर
कैंट गया। उसी वक्त दरोगाजी के घोड़े ने दोनों पाँव उठाए और जमीन पर बैठा हुआ इब्राहिम उसके टापों के नीचे आ गया।
1. इमाहिम ने गभीर भाव से क्या कहा था?
उत्तर बब्राहिम ने भीर भाव से कहा कि वापसतीस त
आआपको धा किसी को भी हमें रोकने का कोई
नही अटीतों और बैंकों के जोर.सै बमै रोकना चाहते हैं औकालिखि
वाहन आपकोटा नहीं सकता
2 बीरबल की नव-नस में रोग क्यों भरा हुआ था?
बीरबल कभी-कभी स्वयं को किस जाति का अंग समझने लगता है?
कबीरबल किम कारण लज्जित हो गया?​

Answers

Answered by raotripti10gmailcom
0

Answer:

क्योंकि इब्राहिम ने लज्जित होने वाली बात ही बोल दी थी।

Similar questions