History, asked by sunitanishad4923, 5 months ago

APJ Abdul Kalam ne kin vishay per Khoj ki ​

Answers

Answered by asajaysingh12890
4

Explanation:

कलाम ने इसके बाद स्वदेशी गाइडेड मिसाइल को डिजाइन किया. उन्होंने अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलें भारतीय तकनीक से बनाईं. 1992 से 1999 तक कलाम रक्षा मंत्री के रक्षा सलाहकार भी रहे.

Answered by s14187cniku20916
0

Answer:

ए पी जे अब्दुल कलाम वर्ष 1962 में ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ ज्वाइन किया | इनकों भारत का पहला स्वदेशी उपग्रह (एस.एल.वी. तृतीय) प्रक्षेपास्त्र बनाने का श्रेय प्राप्त है, कलाम जी को भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक के रूप में माना जाता है |

ए पी जे अब्दुल कलाम वर्ष 1962 में ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ ज्वाइन किया | इनकों भारत का पहला स्वदेशी उपग्रह (एस.एल.वी. तृतीय) प्रक्षेपास्त्र बनाने का श्रेय प्राप्त है, कलाम जी को भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक के रूप में माना जाता है |इन्होंने 20 वर्ष तक भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन में कार्य किया और लगभग इतना समय ही उन्होंने रक्षा शोध और विकास संगठन में दिया | वह 10 वर्षों तक डीआरडीओ के अध्यक्ष भी रहे, इसके साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार की भूमिका का भी निर्वहन किया | इन्होंने अग्नि एवं पृथ्वी मिसाइलों के लिए स्वदेशी तकनीक का निर्माण किया, जिस कारण से इन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है |

Similar questions