Hindi, asked by sonnali424, 10 months ago

Apna mitra ko letter pr likhiya jisma app apna ghr badi lockdown ka dino kasa beta raha hai uska vnrn kiya gya go

Answers

Answered by Ramneek10
0

आपका पता

दिनांक

प्रिय सखी ‌अंजलि,‌

मैं यहां कुशल हूं और तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की कुशलता की प्रार्थना करती हूं। तुम तो जानती ही हो कि लाकडाउन के कारण सभी स्कूल‌ कालेज बंद कर दिए गए हैं और बाहर निकलना मना है। इस वजह से इन छुट्टियों में घूमने भी नहीं जा सकते।

यह बिल्कुल सही समय है यह सब करने का जो हम बाकी दिनों में नहीं कर पाते थे। जैसे कुछ नई‌‌ बातें सीखना और नया नया काम सीखना। छुट्टी के दिनों में में मैंने आरती दीदी से गिटार बजाना‌ सीखा है। अब मैं मां से‌ ‍ खाना बनाना भी सीखूंगी।

क्या तुम भी इन दिनों कुछ नया कर रही हो? मुझे जरूर बताना।

तुम्हारी सखी

मनीषा

Similar questions