Hindi, asked by kailashnath42, 1 year ago

apna Mitra Kovalam ka mahatva batate Hue anopcharik Patra likhiye​

Answers

Answered by theking20
2

Hey mate

(पता)

(दिनांक)

मेरे प्रिय मित्र,

नमस्ते,

विषय-कोवलम का महत्व

मित्र कसे हो आशा करता हू आप ठीक होंगे । में आज आपको कोवलम के बारे में बताना चाहता हु

कोवलम, केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (जिसे पहले त्रिवेंद्रम कहा जाता था) के पास समुद्र के तट पर स्थित एक जाना-माना शहर है। यह शहर शक्तिशाली अरब सागर का सामना करता हुआ यहाँ स्थित है। यह समुद्र तट(बीच) तिरुवनंतपुरम के मुख्य शहर से ज्यादा दूर नहीं है। शहर के केंद्र से आपको इस सुरम्य और मनोहारी समुद्र तट(बीच) तक पहुँचने के लिए १६ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।

'कोवलम' मलयालम भाषा से लिया गया एक शब्द है जिसका मतलब है कि 'नारियल के पेड़ों का झाड़-झंखाड़ की तरह उगना। यह नाम इस शहर के लिए बहुत उपयुक्त है क्योंकि यहाँ नारियल के पेड़ों के छोटे-छोटे जंगल(कुंज) बहुतायत मिलते हैं। जैसे कश्मीर को इस ‘धरती का स्वर्ग’ कहा जाता है उसी तरह को कोवलम को भी 'दक्षिण के स्वर्ग' के रूप में जाना जाता है।

आशा करता हु की मेरी दी हुई जानकारी आपके समझ मे आई होगी

आपका प्रिय मित्र ,

राहुल,

Hope this help you

Similar questions