Hindi, asked by umangsoni23679, 11 months ago

Apne Apne Kshetra Mein Jal Vitran Pranali samasya ki Shikayat karte hue Nagar Nigam Adhikari ko Patra likhen ​

Answers

Answered by bhatiamona
7

अपने क्षेत्र में जल वितरण प्रणाली की समस्या की शिकायत करते हुए नगर निगम अधिकारी को पत्र

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम  ,

शिमला ।

दिनांक : 12-02-2020

शिमला 171001

विषय : क्षेत्र में जल वितरण प्रणाली की समस्या

महोदय,

          सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रमेश शर्मा है | मैं वन विहार कॉलोनी न्यू शिमला  में  रहता हूँ| मैं आपको अपने कॉलोनी नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही के  कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताना चाहता हूँ| शहर में बीते दो माह से जल संस्थान द्वारा जल नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा |  पानी की आपूर्ति की कमी से आवासीय क्षेत्र हड़कंप मचा हुआ है । दैनिक जरूरतों के लिए भी पर्याप्त जल नहीं मिल पा रहा है|  मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।  अत: आपको निर्देशित किया जाता है कि 24 घंटे के अंतर्गत कार्यवाही करके निम्न हस्ताक्षर कर्ता को स्पष्टीकरण दें ।

धन्यवाद।  

भवदीय,

रमेश शर्मा  

वन विहारकॉलोनी  

शिमला|  

12-02-2020 |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10674916

झुग्गी - झोंपड़ी बस्ती में बिजली - पानी की सुविधाओं को जुटाने की प्रार्थना करते हुए अपने क्षेत्र के नगर निगम अधिकारी को एक पत्र लिखिए । ​                  

Answered by singhshikha696
1

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रमेश शर्मा है | मैं वन विहार कॉलोनी न्यू शिमला में रहता हूँ| मैं आपको अपने कॉलोनी नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताना चाहता हूँ| शहर में बीते दो माह से जल संस्थान द्वारा जल नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा | पानी की आपूर्ति की कमी से

Similar questions