Apne Bhai bahan ko Patra likhe dipawali per Hindi
Answers
Answer:
स्थान : रानीगंज , लखनऊ
दिनांक : 8 मार्च 2020
प्रिय हर्ष और श्वेता
हमेशा खुश रहो ।
मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम यह बताना चाहता हूं कि दीपावली पर दीपावली अच्छे से मनाना । और मेरे तरफ से तुम सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां । पटाखे अच्छे से चलाना ज्यादा मत जलाना क्योंकि उससे ज्यादा पॉल्यूशन क्रिएट होता है । अपने कपड़े , घर और हाथ को बचाकर पटाखे फोड़ना किसी का जान माल नुकसान ना हो इसका खास ध्यान रखना । मेरे तरफ से घर पर सभी को हैप्पी दिवाली कहना उन लोगों को भी दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां । मैंने तुम दोनों के लिए पटाखे और मैं कपड़े भेजे हैं ।
तुम्हारा बड़ा भाई
नेतन
परीक्षा भवन,
नई दिल्ली,
प्रिय नेहा व अर्श,
तुम दोनों कैसे हो? मैं यहां कुशलता से हूँ और स्वस्थ हूँ इस पत्र द्वारा मैं तुम्हें आने वाली दीपावली की बधाइयाँ देना चाहती हूँ | दीपावली की अनेक बधाइयाँ और खूब मिठायाँ खाना और खूब मस्ती करना परंतु पटाखों का प्रयोग मत करना क्योंकि वह वातावरण के लिए हानिकारक है और तुम्हारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अधिक हानिकारक है |पटाखे पर्यावरण में प्रदूषण के कारण होते हैं और इससे जानमाल को भी हानि होती है इसलिए मेरी आशा है कि तुम परिवार के साथ हरी-भरी भरी दीपावली मनाओगे |
तुम्हारी बहन,
विष ♡