English, asked by kumaratul40518, 5 months ago

apne bhai ke paas Patra likhe Hindi mein aur Mata pita ka samachar pahunche​

Answers

Answered by aditya8698
0

Explanation:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक 3 जनवरी 2020

प्रिय भाई

सप्रेम ननमस्कार

आशा करता हूं कि तुम आशा करता हूं कि घर के सभी सदस्य स्वस्थ होंगे |तुम भी मन लगाकर पढ़ रहे होगे तथा माता-पिता का ध्यान रखोगे | बहुत समय से तुम्हारा पत्र नहीं आया था और मुझे घर के सभी लोगों की चिंता हो रही थी |तुम तो जानते ही हो कि माता जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता और पिताजी भी परेशान रहते हैं |

तुम मुझे पत्र का उत्तर शीघ्र से शीघ्र भेजो और घर की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दो माताजी और पिताजी को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना मत भूलना तथा दीदी को प्रणाम कहना |

तुम्हारा बड़ा भाई

क को

Similar questions