Hindi, asked by aathrav2659, 7 months ago

Apne chacha ji ko nayi grading system ki jankari dete hue patr likhiye

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन (cbse) के 10वीं के रिजल्ट का ऐलान 3 जून को हो गया। बोर्ड ने पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी ग्रेडिंग सिस्टम के तहत रिजल्ट जारी किए। अगर किसी विषय में अगर आपको ए1 ग्रेड दिया गया है तो इसका अर्थ है कि उस विषय में आपको 91 से लेकर 100 अंक प्राप्त हुए हैं। लेकिन यह पता करना मुश्किल होगा कि उस विषय में वास्तव में आपको कितने अंक हासिल हुए हैं।

एक-एक, दो-दो अंकों के लिए परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों में काफी चिंता होती थी। सीबीएसई का मानना है कि किसी भी परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन वस्तुपरक नहीं हो सकता है। पांच अंक कम या अधिक लाने वाले तमाम परीक्षार्थी का बौद्धिक स्तर लगभग एक ही होता है।

Similar questions