Apne chetr mei payjal ki samuchit vyavasta hetu nagar nigam adikari ko patra likhne . Please answer my question it's urgent and keep the letter big please
Answers
Answer:
#nostudy
#Havefun
#Fightcorona
Answer:


adityacr021
20.06.2018
Hindi
Secondary School
+5 pts
Answered
अपने छेत्र मैं पेयजल की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए अधिकारी को पत्र लिखे
2
SEE ANSWERS
Log in to add comment
Answers

NightFury
Ace
मै आपका ध्यान लखनऊ नगरपालिका परिषद् के अंतर्गत आने वाले मौहल्ले राजाजीपुरम में व्याप्त भीषण जल संकट की और आकृष्ट करना चाहता हूँ।
महाशय , आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की पिछले सात महीनों से हमारे क्षेत्र में प्रतिदिन नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है।
प्रायः एक दिन के अंतर से जल की आपूर्ति की जा रही है। कभी-कभी तो लगातार दो दिनों तक भी नालों में पानी नहीं आता। इसके कारन मौहल्लेवासियों को अधिक समस्याओं का सामना करना पद रहा है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है की मेरे मौहल्ले की इस समस्या के निराकरण हेतु यथासंभव कदम उठाये जाएँ , ताकि क्षेत्र के लोगों को आवश्यक जलापूर्ति की जा सके।
4.5
231 votes
THANKS 242
Comments
Report

bhatiamona
Genius
Answer:
सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
शास्त्री नगर पालिका ,
शिमला ।
दिनांक : 12-02-2017
शिमला 171001
विषय : नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही|
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनोद कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग मैं रहता हूँ| मैं आपको अपने कॉलोनी नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताना चाहता हूँ| शहर में बीते दो माह से जल संस्थान द्वारा जल नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा | जिसके कारण हमें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है | पानी पीने के लिए भी खरीदना पढ़ रहा है | मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
विनोद कुमार
सी.पी.आर.आई कॉलोनी
शिमला|
23-04-2020