Apne Chhote bhai ko Coronavirus se bachav ke tarike batate Hue Patra likhe in Hindi...
pls answer this question is as soon as possible
Answers
अपने छोटे भाई को कोरोना वायरस से बचावके तरीके बताते हुए सुझाव देते पत्र लिखें
1318, विकास नगर,
शिमला|
दिनांक 15 सितंबर, 2020
प्रिय छोटे
भाई अमन ,
मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होगे। तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो इसलिए बड़े भाई होने ले नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें छात्रावास में कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताना चाहता हूँ| कोरोना वायरस अभी तक खत्म नहीं हुआ है| तुम्हें अपना ध्यान खुद रखना होगा| सामाजिक दूरी का पालन करना और हमेशा का मास्क का प्रयोग करना| भीड़ वाली जगह में कहीं मत जाना| हैंड सैनिटाइजर हमेशा अपने पास रखना|
अपने सफाई और अपने खाने-पिने का ध्यान रखना| बाहर का खाना कभी मत खाना| हमेशा पिने के लिए गर्म पानी ही इस्तेमाल करना | छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम , इस करोना वायरस से बचाव कर सकते है| आशा करना हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे और अपना ध्यान रखोगे|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/10593518
पढ़ो के प्रति सम्मान करते हुए उनके जीवन के अनुभवों से प्रेरणा लेते की सीख देते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए।