Apne chhote bhai ko padai ki salah me patra likhe
Answers
Answer:
अपने भाई को पढ़ाई के ऊपर ध्यान देने हेतु पत्र
स्थान : करोल बाग नई दिल्ली
दिनांक : 8 मार्च 2020
प्रिय नेतन
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और तुम्हारे घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । मैं तो इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि तुम अपने पढ़ाई के प्रति बहुत कम ध्यान देते हो । मुझे कुछ दिनों पहले पता चला कि तुम खेल में ज्यादा ध्यान देते हो । खेलना अच्छी बात है लेकिन उसकी भी लिमिट होती है । तुम अपना ज्यादा समय अपने पढ़ाई पर विताओं जिससे तुम्हारी नंबर अच्छे आएंगे । इसलिए मैं तुम्हें सलाह देता हूं कि पढ़ाई में अच्छा बंद हो खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है । लेकिन खेल के लिए तुम कम समय निकालो तो तुम्हारे लिए अच्छा रहेगा ।
तुम्हारा बड़ा भाई
रमन
अपने छोटे भाई को पढ़ाई की सलाह देते हुए पत्र |
परीक्षा भवन,
नई दिल्ली,
दिनांक : 14 मार्च 2020,
प्रिय विपिन,
तुम्हारा पत्र मिला, पढ़ कर बहुत खुशी हुई कि तुमने इस बार परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं | आज इस पत्र के माध्यम पढ़ाई के महत्व की ओर ध्यान देने के लिए कहना चाहूंगी | प्रिय भ्राता, तुम यह बात अवश्य जानते हो कि हर साल अपनी कक्षा में तुम अव्वल आया करते थे परंतु पिछले 2 वर्षों से तुम्हारी पढ़ाई में कम जोर होने के कारण तुम्हारे उतने अच्छे अंक नहीं आ पा रहे हैं| तुम यह जानते हो कि पढ़ाई के कारण ही हम अपने लक्ष्य को जीवन में प्राप्त कर पाते हैं और अगर हम अभी से पढ़ाई पर देना बंद कर दें तो हम अपने जीवन में कभी भी कुछ प्राप्त नहीं कर पाएंगे और जो हम करना चाहते हैं वह भी नहीं कर पाएंगे |इसलिए मेरा तुम से विनम्र निवेदन है कि तुम अपना ध्यान पढ़ाई की ओर फिर से आकर्षित करो |आशा करती हूँ तुम मेरी बात पर अमल करोगे और अपने जीवन के पथ पर अग्रसर जाओगे |
तुम्हारी बहन
विशाखा ♡