Apne chote bhai Ke janmdin Par Apne Priya Mitra ko nimantran karte hue Patra likhe
Answers
Answer:
अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर अपने प्रिय मित्र को निमंत्रण करते हुए पत्र लिखें ।
स्थान पटना
दिनांक : 8 मार्च 2020
प्रिय बिट्टू
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे । बिट्टू मैं तुम्हें अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर आमंत्रित कर रहा हूं उसका जन्मदिन परसों 10 तारीख को है । तुम्हें मेरे भाई के जन्मदिन पर आना अनिवार्य है । अगर तुम नहीं आओगे तो मुझे मैं नहीं लगेगा । इसलिए मैं तुम्हें बुला रहा हूं । मैं इस पत्र के साथ जन्मदिन का आमंत्रण पत्र भी भेज रहा हूं उसे पढ़ लेना । मेरा भाई भी तुम्हें देखकर बहुत खुश होगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
नेतन
Explanation:
प्रिय मित्र राज
सप्रेम नमस्ते|
तुम्हें यह लिखते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मेरा छोटा भाई संजीव आगामी 22 तारीख को 5 वर्ष का हो जाएगा| अतः दिनांक 20 फरवरी 20.. को हम उसके जन्मदिन समारोह के उपलक्ष में सभी भाई बहनों के साथ तुम को सहर्ष आमंत्रित कर रहे हैं| समारोह में सम्मिलित होकर राम की खुशी में सहभागी बने| अवश्य आना|
तुम्हारी प्रतीक्षा में|
तुम्हारा प्रिय मित्र
संजीव राव