Hindi, asked by Jatin2384, 1 year ago

Apne chote bhai Ke janmdin Par Apne Priya Mitra ko nimantran karte hue Patra likhe ​

Answers

Answered by Anonymous
95

Answer:

अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर अपने प्रिय मित्र को निमंत्रण करते हुए पत्र लिखें ।

स्थान पटना

दिनांक : 8 मार्च 2020

प्रिय बिट्टू

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होगे बिट्टू मैं तुम्हें अपने छोटे भाई के जन्मदिन पर आमंत्रित कर रहा हूं उसका जन्मदिन परसों 10 तारीख को है तुम्हें मेरे भाई के जन्मदिन पर आना अनिवार्य है अगर तुम नहीं आओगे तो मुझे मैं नहीं लगेगा इसलिए मैं तुम्हें बुला रहा हूं मैं इस पत्र के साथ जन्मदिन का आमंत्रण पत्र भी भेज रहा हूं उसे पढ़ लेना मेरा भाई भी तुम्हें देखकर बहुत खुश होगा

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

Answered by sarkarsounak601
1

Explanation:

प्रिय मित्र राज

सप्रेम नमस्ते|

तुम्हें यह लिखते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि मेरा छोटा भाई संजीव आगामी 22 तारीख को 5 वर्ष का हो जाएगा| अतः दिनांक 20 फरवरी 20.. को हम उसके जन्मदिन समारोह के उपलक्ष में सभी भाई बहनों के साथ तुम को सहर्ष आमंत्रित कर रहे हैं| समारोह में सम्मिलित होकर राम की खुशी में सहभागी बने| अवश्य आना|

तुम्हारी प्रतीक्षा में|

तुम्हारा प्रिय मित्र

संजीव राव

Similar questions