Hindi, asked by anu11349, 9 months ago

Apne chote bhai ko Patra likhkar bataiye ki apne Bina patako ke Diwali Kaise manae​

Answers

Answered by Anonymous
47

\huge{\mathcal{\purple{पत्र}}}

अपने छोटे भाई को पत्र लिखकर बताएं कि आपने बिना पटाखों की दिवाली कैसे मनाया ।

स्थान : पटना

दिनांक : १६/०२/२०

प्रिय हर्ष

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं तुम्हें बताना चाहता हूं की कुछ दिनों बाद दिवाली आने वाली है । दिवाली एक महान पर्व है जिसे हम सब बहुत धूमधाम से मनाते हैं । मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि दिवाली मनाने से कितना सारा प्रदूषण पैदा होता है । जो कि हमारे पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है । इसलिए मैं तुम्हें एक सलाह देता हूं कि बिना पटाखे की दिवाली मनाओ । लोगों को मिठाईयां बांटो खुशियां बांटो । अगर हम पटाखे जलाएंगे तो उससे निकलने वाले धूंआ हमारे वातावरण में फैल कर हम सभी को नुकसान पहुंचाएंगे । इसलिए आजकल ऐसे पटाखे आ रहे हैं जो कि प्रदूषण नहीं फैलाते , उन पटाखों को ही खरीदना । वह थोड़ा महंगा होगा , लेकिन कोई बात नहीं मैं तुम्हारे लिए मनी ऑर्डर कर रहा हूं । एडवांस में शुभ दीपावली ।

तुम्हारा भाई

निशांत

Answered by 165
23

Answer:

दीपावली पर छोटे भाई को पटाखे नहीं जलाने की सलाह देते हुए पत्र ऐसे लिखें

आदर्श कॉलोनी,

संत कबीर नगर,

उत्तर प्रदेश

22 अक्टूबर, 2019

प्रिए राहुल,

मुझे तुम्हारा कल पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। अभी दीवाली आने वाली है इसी संबंध में मैं तुम्हे यह पत्र लिख रहा हूं।

दीवाली में हर बच्चे का मन होता है कि वह पटाखे जलाए क्योंकि बच्चों को इसमें काफी आनंद आता है। लेकिन वातावरण कि दृष्टि से पटाखे जलाना अच्छी बात नहीं है। पटाखे जलाने से बड़े पैमाने पर प्रदूषण होता है। इससे वातावरण में दूषित तथा जहरीली हवा मिल जाती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।

उम्मीद है तुम मेरी बात को सही रूप में समझोगे और इस रोशनी के पर्व को बिना पटाखे के मनाओगे। दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं।

तुम्हारा भाई,

रोहन

Similar questions