Apne chote bhai ko swine flu ki jankari dete hue ek patra likhiya
Answers
Hey mate
(पता)
( दिनांक)
प्रिय भाई,
बहुत प्यार,
भाई कसे हो। माँ पापा कसे है। आशा करता हु ।आप सब ठीक होगे। मुजे स्वाइन फ्लू के बारे में पता चला ये बिमारी बोहुत तेजी से फल रही है।जब लोग स्वाइन फ्लू के वायरस से संक्रमित होते हैं, तो उनके लक्षण आमतौर पर मौसमी इन्फ्लूएंजा के लोगों के समान ही होते हैं। इसमें बुखार, थकान, और भूख की कमी, खांसी और गले में खराश शामिल हैं। कुछ लोगों को उल्टी और दस्त भी हो सकती है। इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) से संक्रमित कुछ लोगों को गंभीर रोग हुई और मर गए। बहरहाल, कई मामलों में इन्फ्लूएंजा ए (H1N1) के लक्षण हल्के रहे हैं और अधिकाँश लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। अगर ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए।
आशा करता हु आप इन बातों का ध्यान रखेंगे। माँ पिता को मेरा प्रणाम कहना।
आपका बड़ा भाई ,
Hope this helps you