Hindi, asked by letmegopriya2020, 4 months ago

apne dadaji ko online class ke bare me btate huye ptr liko​

Answers

Answered by Divyani027
3

Answer:

आदरणीय दादाजी,

सादर प्रणाम!

मैं यहां कुशल रहते हुए आपकी कुशलता की कामना करती हूं! आशा है की आप वहां स्वस्थ होंगे| आपने मुझसे मेरी पढ़ाई कि बारे में पूछा था ना, मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है! ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई होती है! सारे विषय के शिक्षक निर्धारित समय पर ऑनलाइन क्लास लेते है। और हमें यदि किसी विषय में कुछ पूछना होता है तो हम अपनी विशेष शिक्षक से पूछ सकते हैं किसी भी वक्त जो कि हम लोगों के लिए बहुत ही अच्छा उपाय हैं हमें कभी भी कोई भी विषय में कुछ पूछना रहता है तो हम अपने शिक्षक से संपर्क करके उस चीज के बारे में पूछ लेते हैं और समझ लेते हैं और अब कुछ महीनों में तो हमारा वार्षिक परीक्षा भी होने वाला है तो अभी उसी की तैयारी चल रही है। अगला पत्र में अपने परीक्षा के विषय में बताते हुए लिखूंगी। दादी को सादर प्रणाम और छोटे भाई को ढेर सारा प्यार।

आपकी प्रिय

अनामिका

Similar questions