Hindi, asked by αmαn4чσu, 11 months ago

Apne dost ko corona virus ke bare me batane hetu patra likhiye.​

Answers

Answered by Anonymous
96

Answer:

३४-२३६ किशनगंज

भागलपुर ( पटना )

दिनांक : 15 मार्च 2020

प्रिय सिंडरेला

आशा करता हूं तुम ठीक-ठाक और स्वस्थ होगी । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें बताना चाहता हूं कि कोरोना वायरस आधी दुनिया में फैल चुका है । यह वायरस चाइना के बुहान प्रांत से आया है । यह हमारे देश में भी दस्तक दे चुका है । हमारे देश में 84 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हैं । कारोंना वायरस यह वायरस हवा में नहीं रहता , यह किसी वस्तु पर य किसी जीव पर ही एक जगह से दूसरी जगह जाता है।

इसलिए यह हवा से नहीं फैलता। इन सभी बातों का पालन करें और कोरोना से बचें।

★ सर्दी बिल्कुल नही होने दें ।

★ जुकाम बुखार आते ही *क्रोसिन एडवांस* सुबह दोपहर शाम को 1-1 गोली 3 बार लेवें। ●-●-●

★ विक्स का इन्हेलर पास में रखें।

★ *रात सोते समय नाक कान गले और माथे पर विक्स लगावें।*

रोकथाम विधि

1.अपने गले को नम रखना ।

2.गला सूखने जैसा हो तो तुरत पानी पिएं।

3.जितना हो सके गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर पियें,आंवले का सेवन करें। मतलब विटामिन-C का अधिकाधिक प्रयोग करें।

4. 1 कप गर्म दूध में चुटकी भर हल्दी पाउडर डाल कर चाय की तरह कम से कम 2 बार रोज सेवन करें।

5.किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें।

6.हाथों को हमेशा धोएं

7. सर्दी,जुकाम वाले व्यक्ति के सम्पर्क से बचने की कोशिश करें या मास्क लगा कर मिलें।

लक्षण / विवरण इस प्रकार हैं -

1. तेज बुखार

2. बुखार के बाद खांसी का आना

3.वयस्क आमतौर पर असहज महसूस करते हैं,

4.सिरदर्द और मुख्य रूप से श्वसन संबंधित ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

कोशिक

Answered by gopaldulal
26

Answer:Dear,siya,

I am fine as u are also fine there. Well we all know about corona virus.It is very dangerous virus as any died also . So for your information, I would like to say some of the measures.

1. Wash your hands.

2. Use mask.

3. Avoid eating sea foods.

4. Use handkerchief while coughing or sneezing.

WISH YOU LIKE IT

Explanation:

Similar questions