Apne Dosto ke sath Subah Ki Sair par 5 diary likho
Answers
Explanation:
आपका प्रश्न ही गलत है ...
5 डायरी लिखना कोई आन बात थोड़ी ना है उसके लिए बहुत लिखना पड़ता है 5 लाइन लिखकर जरूर बता सकते हैं लेकिन पांच डायरी नहीं .
एक दिन मैं अपने दोस्त के साथ घूमने गए हमने बहुत ही मस्ती किया पार्क में जाकर और सब पकड़म पकड़ाई भी खेलें हम लोग प्रकृति के सुंदर दृश्य को देखें मैं जब भी अपने दोस्त के साथ शेयर कर जाता हूं मुझे दुनिया की सारी खुशी एक साथ मिल जाती है भगवान ऐसा मित्र सबको दे के साथ सुबह सैर पर जाने के बाद मेरा पूरा दिन अच्छा दिखता है
Answer:
प्रिय डायरी।
कुछ दिनों से मैं अपने दोस्तों के साथ रोज सुबह 5:00 बजे सुबह की सैर पर जाती हूं। हम रोज अलग अलग जगह सैर करने जाते हैं कभी बगीचे में कभी नदी की ओर और कभी खेत की मेड़ों की ओर । हम रोज उगते सूरज को देखते है रोज सुबह हम पंछियों की चहचहाहट सुनते हैं । रोज आते हुए हम बहुत मस्ती करते हैं ढेर सारी बातें करते आते हुए हमें वक्त का पता ही नहीं चलता कि हम घर पहुंच जाते हैं । दोस्तों के साथ सैर पर जाने से समय का पता ही नहीं चलता । अब उनके साथ सुबह सैर पर जाने की आदत ही हो चुकी है ।
hope its helpful.... ☺️