apne janam din par bulane k liye ramesh ki ur si nimanthrm patra likiya
Answers
Answered by
0
Hey....!! :)) ✌️✌️
_______________
________________
बी – 24 ए
लोहिया नगर,
ग्वालियर
दिनांक – 3. 7. 2018
प्रिय गौरव,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हें यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि मैं गत वर्षो की तरह अपना जन्म दिवस 05 जुलाई को मना रही हूँ। इस अवसर पर मैंने अपनी सभी सखियों को आमंत्रित किया है। मैं तुम्हें भी सस्नेह निमंत्रण भेज रही हूँ, आशा है तुम निराश नहीं करोगी अपितु इस खुशी के अवसर पर आकर इस शाम को रंगीन बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दोगी। तुम्हारे न आने पर यह शाम मुझे अधूरी-सी लगेगी।
तुम्हारी सखी,
मीनू
_____________
_____________
I hope it's help you.....!! :)) ✌️✌️
_______________
________________
बी – 24 ए
लोहिया नगर,
ग्वालियर
दिनांक – 3. 7. 2018
प्रिय गौरव,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हें यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि मैं गत वर्षो की तरह अपना जन्म दिवस 05 जुलाई को मना रही हूँ। इस अवसर पर मैंने अपनी सभी सखियों को आमंत्रित किया है। मैं तुम्हें भी सस्नेह निमंत्रण भेज रही हूँ, आशा है तुम निराश नहीं करोगी अपितु इस खुशी के अवसर पर आकर इस शाम को रंगीन बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दोगी। तुम्हारे न आने पर यह शाम मुझे अधूरी-सी लगेगी।
तुम्हारी सखी,
मीनू
_____________
_____________
I hope it's help you.....!! :)) ✌️✌️
Similar questions