Apne janamdin par mamaji ko nimantran patra
Answers
Answered by
99
12 नवरंग अपार्टमेंट
कृष्णापुरम
कानपूर- ______
जुलाई-__-____
प्रिय -------
हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 17 जनवरी को मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आओगे तो मुझे अत्यंत प्रसन्नता होगी। हम उस दिन एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मै अपनी पार्टी तुम्हारे बिना आयोजित करने के विषय में सोच भी नहीं सकता।
पिछले साल तुम आये थे और तुम जानते हो की हमने कितने मजे किये थे। मैंने अपने कुछ और मित्रों और रिस्तेदारो को आमंत्रित किया है। और वे सब आ रहे हैं। माताजी भी तुम्हे याद कर रही हैं और वह तुम्हे पार्टी में देखकर बहुत प्रसन्न होंगी। मै उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा।
शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारा भांजा
--------
कृष्णापुरम
कानपूर- ______
जुलाई-__-____
प्रिय -------
हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 17 जनवरी को मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आओगे तो मुझे अत्यंत प्रसन्नता होगी। हम उस दिन एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मै अपनी पार्टी तुम्हारे बिना आयोजित करने के विषय में सोच भी नहीं सकता।
पिछले साल तुम आये थे और तुम जानते हो की हमने कितने मजे किये थे। मैंने अपने कुछ और मित्रों और रिस्तेदारो को आमंत्रित किया है। और वे सब आ रहे हैं। माताजी भी तुम्हे याद कर रही हैं और वह तुम्हे पार्टी में देखकर बहुत प्रसन्न होंगी। मै उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा।
शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारा भांजा
--------
Answered by
23
Answer:
Explanation:
१२/२५
लालबाग, महाराष्ट्र
प्यारे मामाजी,
क्या हाल है? मैं ठीक हूँ।मुझे आशा है कि आप भी ठीक है और स्वस्थ है। कल मुझे आपका भेजा हुआ उपहार मिला जो आपने मुझे अपने जन्मदिन पर भेजा था। जब मुझे उपहार मिला तो मेरा मन खुशी से झूम उठा। जब मैंने बाक्स खोला तो उसमें एक घड़ी थी जिसके बारे में मैंने आपको बताया था।मुझे नहीं पता था कि आप उस चीज़ को ध्यान में रखेंगे।मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मुझे बहुत पसंद आया है घड़ी।
मैं आपका दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
आपका भतीजा
नील
Similar questions