Hindi, asked by Manishdhameja5108, 6 months ago

Apne janmdin per Apne Mitra ko nimantrit karte hue Patra likhiye

Answers

Answered by sonikeshri1980
0

मोनिका कॉलोनी,

कवि नगर,

फरीदाबाद

तिथि:– 13 अगस्त, 2021

प्रिय अभिषेक,

आशा है, तुम सपरिवार स्वस्थ एवं सानंद होंगे। मैं भी यहां पर सकुशल हूं। मां एवं पिताजी भी प्रसन्न और सकुशल हैं।

शायद तुम्हें याद होगा कि 14 अगस्त को मेरा जन्मदिन है। मेरे इस तेरहवें जन्मदिन को मेरे अभिभावक धूमधाम से मनाने के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने मेरे जन्मदिन की पार्टी में अपने कुछ मित्रों और नजदीकी रिश्तेदारों को आमंत्रित किया है। मां-पिताजी ने मुझे भी अपने मित्रों को बुलाने को कहा है।

तुम्हें यह अच्छी तरह से पता है कि मेरे मित्रों की सूची में तुम्हारा नाम सर्वप्रथम ऊपर आता है। तुम्हारे बिना अपने जन्मदिन की पार्टी की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। अतः इस अवसर पर आने के लिए मैं तुम्हें हार्दिक आमंत्रण दे रहा हूं। पार्टी रात में रखी गई है, इसलिए तुम्हारी पढ़ाई का नुकसान भी नहीं होगा। तुम सुबह में स्कूल भी चले जाओगे और शाम को मेरे जन्मदिन की शोभा भी बढ़ा दोगे। संयोग से अगले दिन रविवार की छुट्टी भी है। स्कूल से लौटने के बाद संध्या को मेरे घर आ जाना और अगले दिन संध्या तक लौट जाना। हां, एक और बात याद रखना कि पिताजी ने सभी अतिथियों को उपहार न लाने की हिदायत दी है। तुम्हारा आना ही मेरे लिए उपहार से कम नहीं होगा। तुम अवश्य आना।

परिवार के सभी बड़ों और गुरुजनों को मेरा प्रणाम कहना तथा चुन्नू–मुन्नू को ढेर सारा प्यार। जन्मदिन के अवसर पर तुमसे मिलने की आशा में,

तुम्हारा अभिन्न मित्र,

अभिनंदन

Similar questions