apne jeevan ke laksy chhota sa paragraph in hindi
Answers
Answer:
मेरा उद्देश्य डॉक्टर बनना है। मैं गरीब लोगों की मदद करना चाहता था। मैं अपना खुद का अस्पताल बनाना चाहता था। मैं एक सच्चा डॉक्टर बनना चाहता था। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है, जो समस्या में हैं। डॉक्टर भी हमारे भगवान की तरह हैं। हर साल हमारे देश में कई बीमारियां फैल रही हैं। शोध कार्य का अभाव। इनमें से कुछ बीमारियाँ हैं- कैंसर, अस्थमा, टीबी, रक्तचाप, मलेरिया और दिमागी बुखार। इसलिए समय पर इस तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए अस्पतालों की समग्र संख्या में वृद्धि करना अनिवार्य है।
Answer:
मेरे जीवन का लक्ष्य है लोगों को अपना जीवन जीना सिखाना क्योंकि आज लोग अपना जीवन जीना भूल गए वह अपने रोजमर्रा के कामों में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें मुश्किल से अपने बच्चों के लिए एक घंटा निकालना भी नुकसान दे है मुमकिन नहीं है उनके लिए अपने बच्चों के लिए एक घंटा निकालना वह सोचते हैं कि जितना मैं एक घंटा दूंगा उसने में मेरा इतना सामान बिक्री हो जाएगा इतने में मेरा इतना काम हो जाएगा रोज लोग अपने परिवार से दूर होते जा रहे हैं परिवार का प्यार क्या होता है उन्हें पता ही नहीं बस हर रोज उठना खाना अपने काम पर जाना वापस आना खाना सोना रोजमर्रा की जिंदगी की यही दास्तां है शहरों में तो लोग
अपने बच्चों के लिए दाई और वह खुद बच्चों पर ध्यान नहीं देते और नतीजा यही होता है बुढ़ापे में बच्चे उनका सहारा नहीं बनते उनके लिए वृद्धाश्रम खुला रहता है वह वहां जाकर रहते हैं यही है आज की जनरेशन हमें इस जहां को बदलना है हमारी भारतीय संस्कृति यह नहीं है धन्यवाद